चुनावों के दौरान हर हरकत पर रहेगी पुलिस की नजर, बनाया गया कंट्रोल रूम

4/18/2024 10:52:09 AM

जम्मू-कश्मीर(रविंदर): कल से लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण शुरू होने जा रहा है लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग की तरफ से एक कदम उठाया गया है। इसमें जम्मू-कश्मीर के इलेक्टोरल ऑफिसर पीके पोले के दिशा निर्देश पर एक कंट्रोल एंड कमांड ऑफिस बनाया गया है। इस कंट्रोल ऑफिस से ही हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, चाहे वह कश्मीर संभाग हो या फिर जम्मू संभाग हो। दोनों संभागों के टोल नाके, हाईवे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड साथ ही जहां पर भी वोटिंग होनी है उन बूथ पर भी पैनी नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में सेना ने पकड़े 2 आतंकी, बरामद किए ये हथियार

इस कमांड एंड कंट्रोल ऑफिस में कई एक्सपर्ट दिन रात काम कर रहे हैं। तीन-तीन शिफ्ट में यहां हर टीवी चैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर भी रखी जा रही है कि अगर कोई सोशल मीडिया या न्यूज चैनल पर कोई भी अफवाह या सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली या फिर कोई फेक खबर चलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बड़े-बड़े मॉनिटर और कई सारे सिस्टम लगाकर इस कमांड एंड कंट्रोल ऑफिस को तैयार किया गया है। इस दौरान हाईवे पर और कई संवेदनशील इलाकों में भी नजर बनाई जाएगी ताकि इलेक्शनों के दौरान आतंकी अपनी हरकत को अंजाम ना दे पाएं। साथ ही में चुनाव के दौरान शराब और पैसा खूब चलता है ऐसे मामलों पर भी यह कंट्रोल ऑफिस नजर रखेगा।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News