डोडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशीले पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार
Tuesday, Dec 30, 2025-12:34 PM (IST)
डोडा (पारुल): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डोडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नियमित नाका चेकिंग के दौरान गणपत पुल पर 101 ग्राम चरस बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शौकत अली निवासी अमृत घर चिरल्ला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी थाथरी से डोडा की ओर यात्रा कर रहा था, इसी दौरान नाका चेकिंग के समय उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। यह कार्रवाई थाना प्रभारी (SHO) डोडा परवेज अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
डोडा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति दोहराते हुए कहा है कि ऐसे अवैध धंधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
