Rajouri के लोगों की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन को दी यह चेतावनी
Saturday, Aug 30, 2025-04:48 PM (IST)

राजौरी (शिवम): राजौरी शहर के डन्नीधार इलाके में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इलाके के एक सरकारी पंप पर मोटर लगाए जाने से पंप से पानी भरने में दिक्कत आ रही है। इस वजह से आम घरों में पीने के पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है।
निवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आने वाले दिनों में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here