दुकानदार हो जाएं सावधान! DC ने जारी किए सख्त निर्देश
Tuesday, Oct 29, 2024-11:23 AM (IST)
सांबा(अजय): त्यौहारों का मौसम आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। मिठाइयों की दुकानों पर अलग-अलग किस्म की मिठाइयां बिक रही हैं। इस दौरान लोगों ने चिंता जताते हुए कहा है कि त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग को बाजारों का सख्ती से निरीक्षण करना चाहिए। उनका मानना है कि मिलावटी मिठाई बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोगों की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न हो।
यह भी पढ़ें : Alert! इस अकाउंट की Friend Request न करें Accept, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
इस पर डी.सी. सांबा राजेश शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक करके स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमों द्वारा बाजारों में छापेमारी कर मिठाइयों के नमूने लिए जा रहे हैं। मिलावटी मिठाई बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों को शुद्ध और सुरक्षित मिठाई मिल सके।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Weather : घाटी में ताजा बर्फबारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here