J&K: बिना कागजों के सड़कों पर दौड़ रही स्कूली बसों के खिलाफ विभाग का बड़ा Action

Sunday, Nov 10, 2024-07:35 PM (IST)

राजौरी (शिवम): मोटर वाहन विभाग (एम.वी.डी.) ने राजौरी के एक निजी स्कूल की बसों के खिलाफ कार्रवाई की, जो निर्धारित समयावधि में नवीनीकरण न करवाए गए आवश्यक दस्तावेजों के बिना सड़कों पर दौड़ती पाई गईं।

ए.आर.टी.ओ. पवन शर्मा के नेतृत्व में मोटर वाहन निरीक्षक राहुल सिंह की सहायता से राजौरी शहर एवं उसके आसपास के विभिन्न स्थानों पर नाका लगाया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस जांच अभियान के दौरान मंजाकोट राजौरी के एक निजी स्कूल की बसों को भी रोका गया, जो छात्रों को ले जा रही थीं। जांच करने पर पाया गया कि वाहन बिना आवश्यक दस्तावेजों के चल रहे थे, जिनका नवीनीकरण निर्धारित समय अवधि में नहीं करवाया गया तथा उन्हें अमान्य घोषित कर दिया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए एम.वी.डी. ने इस संस्थान के वाहन को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  J-K में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान घायल, तो वहीं कम खर्चे में ऐसे करें Maa Vaishno Devi के दर्शन, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

ए.आर.टी.ओ. राजौरी पवन शर्मा ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम यातायात नियमों के उचित पालन पर आधारित है। उन्होंने राजौरी जिले के सभी स्कूलों के प्रबंधन से भी अनुरोध किया कि वे सुनिश्चित करें कि उनका परिवहन नियमों के अनुसार हो और निर्धारित समय अवधि में दस्तावेजों का नवीनीकरण करते समय सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News