जम्मू के इस इलाके में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, कई मामले आए सामने
Thursday, Oct 10, 2024-04:08 PM (IST)
आर.एस. पुरा(मुकेश): सीमावर्ती क्षेत्र आर.एस. पुरा में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। खास तौर पर आर.एस. पुरा के वार्ड नंबर 2 में कई परिवार डेंगू बीमारी से ग्रस्त हैं। डेंगू बहुत ही तेजी से इलाके में अपने पैर पसार रहा है।
यह भी पढ़ें : NC के विधायक दल की बैठक खत्म, उमर अब्दुल्ला को सौंपी गई अध्यक्ष की जिम्मेदारी
वहीं स्वास्थ विभाग के कर्मियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस वक्त करीब 25 से 30 मामले हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को डेंगू जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उनका कहना है कि विभाग को घर-घर जाकर लोगों के टेस्ट लेने चाहिएं। गलियों व नालियों में सेनीटाइज का विशेष बंदोबस्त करना चाहिए। वहीं लोगों ने आर.एस. पूरा के मुख्य सरकारी अस्पताल में रोगियों को मिल रही सुविधाओं को लेकर भी सवाल उठाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here