Delhi-Katra Expressway जल्द बनकर होगा तैयार, 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटे भरेंगे वाहन, जानें खास बातें
Wednesday, Oct 16, 2024-01:38 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डैस्क: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा। इस Expressway के बन जाने से दिल्ली, अमृतसर और कटरा के बीच की दूरी करीब 40 KM कम हो जाएगी। साथ ही दिल्ली से अमृतसर तक का सफर समय 4-4.5 घंटे और दिल्ली से कटरा तक का सफर समय 6-6.5 घंटे का रह जाएगा। यह जो बन चार लेन वाला हाईवे बन रहा है, इसे आगे आठ लेन तक चौड़ा किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस हाईवे का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस हाईवे का कुछ हिस्सा पहले से मौजूद सड़कों को चौड़ा करके बनाया जाएगा और कुछ नई सड़कों को बनाकर तैयार किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में कुल 17 पार्ट और 3 छोटी सड़कें शामिल हैं, लेकिन अभी तक इनमें से किसी का भी काम पूरा नहीं हुआ है। कटरा एक्सप्रेस-वे बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इस कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस तरह से डिजाइन किया है कि इस पर वाहन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटे भर सकेंगे। निलौठी से कटरा तक पहुंचने का समय 40 फीसदी तक कम होकर महज छह घंटे हो जाएगा। वर्तमान में दस से ज्यादा घंटे का समय लग रहा है। एक्सप्रेस-वे को चार लेन का बनाया जा रहा है। भविष्य में जरूरत पड़ी तो इसे आठ लेन का किए जाने की योजना भी है। हाइवे एक साइड से दूसरी साइड तक 90 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। दोनों लेन के बीच में 20 मीटर की जगह खाली छोड़ी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here