कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 19 और उम्मीदवार किए घोषित

Tuesday, Sep 10, 2024-11:20 AM (IST)

जम्मू डेस्क: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 19 और उम्मीदवार घोषित किए। पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को बसोहली से टिकट दिया गया है तो एन.एस.यू.आई. के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन बिशनाह से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार, उधमपुर पश्चिम से सुमित मंगोत्रा, सांबा से कृष्णदेव सिंह और जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :  Mata Vaishno Devi श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, यात्रा के लिए लगेगा कम किराया

कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पेंथर्स पार्टी (जे.के.एन.पी.पी.) को दी गई है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 5 सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें :  छुट्टी पर आया था जवान, दर्दनाक हादसे में गंवाई जान

Jammu Kashmir Elections Schedule

जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगा और 8 अक्तूबर को मतों की गिनती होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News