जम्मू में सभी Coaching Centre रहेंगे बंद, प्रशासन ने सख्त आदेश किए जारी
Tuesday, Sep 02, 2025-06:31 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू में लगातार खराब हो रहे मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी, जम्मू के कार्यालय से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जम्मू जिले के सभी कोचिंग सेंटर, चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट, तुरंत प्रभाव से बंद रहेंगे।
प्रशासन ने बताया कि यह कदम छात्रों, स्टाफ और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। खराब मौसम के कारण किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए यह एहतियाती कदम जरूरी था। सर्कुलर में यह भी साफ कहा गया है कि यदि कोई भी कोचिंग सेंटर इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here