जम्मू कश्मीर आना-जाना हुआ मुश्किल, फिर बंद हुआ ये National Highway, Alert जारी

Tuesday, Sep 02, 2025-01:42 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को लगातार वर्षा के कारण भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी, जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को दोबारा बंद करना पड़ा। 250 किलोमीटर लंबा यह नेशनल हाईवे कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र ऑल-वेदर रोड है। समरौली से बनिहाल तक यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। गौरतलब है  कि यह हाईवे  गत दिन सोमवार को ही 6 दिन बाद आंशिक रूप से खोला गया था।

बता दें कि लगातार बारिश और भूस्खलन और चट्टानों गिरने से बाद समरोली और बनिहाल सेक्टरों के बीच यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के दोबारा बंद करने से पहले फंसे हुए वाहनों, जिनमें आवश्यक आपूर्ति लेकर जा रहे ट्रक भी शामिल थे, को सुरक्षित निकाल लिया गया।

ट्रैफिक अधिकारी मकबूल हुसैन ने बताया कि यात्रियों को बस स्टैंड पर ठहरने और भोजन की सुविधा दी जा रही है। ट्रक और छोटे वाहनों को यहीं रोका गया है। जैसे ही मौसम सुधरेगा और एडवाइजरी हटेगी, यातायात बहाल कर दिया जाएगा। तब तक लोग अपने स्तर पर यात्रा करने की कोशिश न करें। वहीं मुगल रोड भी कभी भी बंद हो सकता है। आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजौरी, जम्मू, कठुआ, पुंछ, रियासी और कुलगाम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन-प्रवण इलाकों से दूर रहें और स्थिति सुधरने तक गैर-जरूरी यात्रा से बचें। इसी के साथ लोगों को भूस्खलन के एरिया से दूर रहने की भी चेतावनी दी गई है। लोगों को आपातकालीन किट तैयार रखने और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीमों से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ट्रैफिक विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे लेन डिसिप्लिन का पालन करें और ओवरटेकिंग से बचें, ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News