J&K: कठुआ व बारामुल्ला में हुई मौतों पर CM Omar ने जताया दुख, गृह मंत्री के सामने उठाया मुद्दा
Wednesday, Feb 12, 2025-07:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_50_582172417fsdfsdfsdfwasweqwa.jpg)
गांदरबल: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज गंदेरबल के बीहमान का दौरा किया जहां उन्होंने आग से प्रभावित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की और प्रशासन से समर्थन का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों को राहत उपायों में तेजी लाने और घटना से प्रभावित लोगों को तत्काल मदद प्रदान करने का भी निर्देश दिया। उनके साथ सलाहकार नासिर असलम वानी, गंदेरबल के डिप्टी कमिश्नर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः Katra-To-Srinagar : इस तारीख से शुरू होगी Vande Bharat Express, जानें किराया व Stoppages की जानकारी
उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ हाल ही में हुई बैठक के बारे में भी संवाददाताओं को बताया। ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में गृह मंत्री के साथ बैठक के दौरान सोपोर और कठुआ की घटनाओं को उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं में पारदर्शी जांच और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की मांग की गई है।
उमर ने कहा कि इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे और आगामी बजट के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here