Delhi Blast मामले पर भड़के CM उमर अब्दुल्ला, बोले – हर कश्मीरी...

Thursday, Nov 13, 2025-05:49 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है। शुरुआती जांच में जम्मू-कश्मीर के आतंकी नेटवर्क पर शक जताया जा रहा है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साफ कहा है कि हर कश्मीरी आतंकी नहीं है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या की कोई भी घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म ऐसे कृत्य की अनुमति नहीं देता। जांच जारी है और दोषियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के हर निवासी को आतंकी समझना गलत है। सीएम ने कहा कि राज्य में कुछ ही लोग हैं जो अमन और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर हम हर कश्मीरी को शक की नज़र से देखेंगे, तो सही रास्ते पर लोगों को बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा।

उमर अब्दुल्ला ने ज़ोर देकर कहा कि दोषियों की पहचान और उन्हें सज़ा मिलना ज़रूरी है, लेकिन निर्दोष लोगों को शक के घेरे में नहीं लाना चाहिए। जब उनसे आरोपियों की पेशेवर पृष्ठभूमि के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि क्या हमने पहले यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को ऐसे मामलों में शामिल नहीं देखा? कौन कहता है कि पढ़े-लिखे लोग ऐसे काम नहीं करते? वे भी कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम दिल्ली में विस्फोट करने वाली i20 कार डॉ. उमर नबी (पुलवामा निवासी) चला रहे थे। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। फिलहाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई डॉक्टरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ताकि दिल्ली धमाके और इंटर-स्टेट आतंकी नेटवर्क की जांच आगे बढ़ाई जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए