Jammu की गौशाला में मच गया बवाल, प्रशासन तक पहुंचा मामला

Thursday, Jul 11, 2024-03:32 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) : शक्ति नगर स्थित हरे कृष्ण गौशाला में दो पक्षों में पशुओं के गायब होने पर बवाल हुआ। इसमें एक पक्ष का आरोप था की गौशाला में 37 पशु गायब हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर माहौल को शांत करवाया। पुलिस भी देर रात तक गौशाला में तैनात रही, वहीं रोहित बाली ने विरोध जताते हुए कहा की गौशाला से पशुओं की तस्करी हुई है उनके अनुसार पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 13 दुधारू पशु और 24 बच्चे गायब हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। गौरतलब है कि गौशाला में विवाद को लेकर पहले भी न्यायालय में मामला चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Poonch में सेना को नियंत्रण रेखा के पास मिला संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस को सौंपा

PunjabKesari


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News