Breaking: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर फिर दौड़ी Train,दस डिब्बों वाली रेलगाड़ी का हुआ सफल ट्रायल

Thursday, Jun 20, 2024-06:07 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : ट्रेन के जरिए कश्मीर जाने वालों का सपना पूरा होने वाला है। आज फिर से संगलदान से रियासी के लिए दस डिब्बों वाली रेलगाड़ी का ट्रायल किया गया है, जो कि पूरी तरह से सफल रहा है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Reasi हमले में आतंकियों की मदद करने वाला ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

10 डिब्बो वाली ट्रेन संगदान से रियासी के लिए दोपहर 12 बजे  निकली और 2 बजे रियासी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में रेलवे के कई अधिकारी और परियोजना में काम करने वाले कर्मचारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि रेलगाड़ी के ट्रायल के दौरान 'भारत माता जी जय' के जयघोष गूंजते रहे। इस मौके पर स्थानीय लोगों खासतौर पर युवाओं में काफी जोश देखा गया। उम्मीद लगाई जा रही है कि रियासी से कश्मीर तक के लिए ट्रेन जल्द ही शुरू हो सकती है। जिससे लोगों का सफर आसान होगा, साथ ही रोजगार व व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल से होकर भी गुजरी। यह पुल 1,486 करोड़ की लागत से बना है व इसके निर्माण में 30 हजार मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है। यह 260 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवा का सामना कर सकता है। इससे पहले रविवार, 16 जून को संगलदान से रियासी तक रेल के इंजन का सफल ट्रायल हुआ था। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News