Breaking: Jammu Kashmir में फिर दिखी आतंकियों की हलचल... सुरक्षा एजैंसियों ने सम्भाला मोर्चा, देखें...
Saturday, Jan 24, 2026-01:53 PM (IST)
कठुआ ( लोकेश वर्मा ) : कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में एक बार फिर संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बिलावर के धर्मपुर सुराणा इलाके में संदिग्ध आतंकियों के दिखाई देने की सूचना मिलते ही सेना ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय शुरू की गई जब सुरक्षाबल हाल ही में दो माह से सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को ढेर किए जाने के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही रद्द कर दिया और तुरंत ऑपरेशन मोड में आ गए।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए रणनीतिक रूप से एम्बुश ( घात लगाना ) लगाया है और संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जंगल और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऑपरेशन के दौरान इलाके में न जाएं और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बलों को दें। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
