Breaking News: गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर फिर से दौड़ेंगी गाड़ियां, इस दिन से हो रहा दोतरफा यातायात शुरू

5/22/2024 5:31:04 PM

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : गुरेज-बांदीपोरा मार्ग कल 23 मई 2024 से दोतरफा यातायात के लिए फिर से खुलने जा रहा है। इस विषय पर सभी पिछले आदेशों को निरस्त करते हुए तथा मौसम की बेहतर स्थिति को देखते हुए, यह आदेश दिया गया है कि 23-05-2024 से गुरेज-बांदीपुरा मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात की आवाजायी की अनुमति दी जाएगी। आदेश में आगे लिखा है, "टीसीपी कंजलावन/टीसीपी त्रगबल से कटऑफ समय शाम 06:00 बजे होगा।"

PunjabKesari
 

ये भी पढ़ेंः Poonch में मतदान के लिए अद्भुत तरीके से किया जागरूक


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News