Breaking News: Jammu-Kashmir में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज पर दौड़ी पहली Train

Monday, Jun 17, 2024-08:01 PM (IST)

जम्मू -कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक को लेकर काम जारी है। आप को बता दें जम्मू-कश्मीर में अब तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में  विश्‍व का सबसे ऊंचा चिनाब रेल ब्रिज बन चुका है। जहां आज भारतीय रेल द्वारा संगलदान से रियासी तक इलेक्ट्रिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इस परीक्षण में इसमें चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे स्टील आर्च रेल ब्रिज को पार किया गया है। 

ये भी पढ़ेंः  Amarnath Yatra: दहशतगर्दों के हर मंसूबे पर नजर... अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर DIG ने की समीक्षा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रायल रन का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर पोस्ट कर लिखा कि "पहली ट्रायल ट्रेन संगलदान से रियासी तक सफलतापूर्वक चली है, जिसमें चिनाब ब्रिज को पार करना भी शामिल है। यूएसबीआरएल के लिए सभी निर्माण काम लगभग समाप्त हो चुके हैं, केवल सुरंग नंबर 1 आंशिक रूप से अधूरी है।"


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News