Breaking News : उम्मीदवार इंजीनियर रशीद के घर जीत का जश्न

6/4/2024 5:56:18 PM

बारामूला : बारामूला सीट से इंजीनियर राशीद आगे चल रहे हैं। उन्हें 4,52,812 वोट मिल चुके हैं। वह 1,98,924 वोट से उमर अब्दुल्ला से आगे चल रहे हैं। उन्हें जीत की बधाई भी मिलना शुरू हो गई है। उनके घर पर इस समय बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

ये भी पढ़ेंः  Baramulla में Omar Abdullah की करारी हार, टेरर फंडिग में सजा काट रहे Engineer Rashid ने दी मात

तिहाड़ जेल में बारामूला संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर रशीद की जीत का जश्न मनाते युवा उनके घर के सामने खड़े हैं। गौरतलब है कि इंजीनियर ने चार लाख से ज्यादा वोट पाकर रिकॉर्ड बनाया है और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत सज्जाद लोन और फैयाज मीर को हराया है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News