Breaking J&K: इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत को लेकर Court ने NIA को जारी किया Notice

6/7/2024 2:53:02 PM

जम्मू-कश्मीर : तिहाड़ जेल में बंद इंजीनियर राशिद शेख ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। बता दें कि राशिद ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ दो लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की है। जिसके बाद अब इंजीनियर राशिद ने सांसद के रूप में शपथ लेनी है जिसके  लिए राशिद ने शपथ लेने और अपने संसदीय कार्यों को करने के लिए अंतरिम जमानत या वैकल्पिक रूप से पैरोल की मांग करते हुए अदालत का रुख किया है। उन्होंने 4 जून को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह की अदालत में अंतरिम जमानत के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष पेश की है। जिसके बाद अदालत ने एनआईए को शुक्रवार तक अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः  12वीं कक्षा की छात्रा ने Result में दिखाया शानदार प्रदर्शन, बताया सफलता का राज

 बता दें कि राशिद तिहाड़ जेल में बंद हैं। राशिद का नाम कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली की जांच के दौरान सामने आया था। जिसमें जांच के बाद एनआईए ने कश्मीर में आतंकवादी समूहों व अलगाववादियों को कथित तौर पर फंडिंग करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News