Breaking News: जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने ली शपथ, Omar ने इस विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा

Monday, Oct 21, 2024-04:19 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर ( मीर आफताब ) : आज जम्मू कश्मीर के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह था। जिसमें उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल से विधायक के रूप में कश्मीरी भाषा में शपथ ली है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज करने वाले उमर अब्दुल्ला ने एक सीट छोड़ने का निर्णय लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम उमर ने गांदरबल सीट पर कब्जा बरकरार रखा है और बडगाम सीट से आज इस्तीफा दे दिया है। जेके विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने घोषणा कर बताया है कि सीएम उमर ने बडगाम सीट से इस्तीफा दे दिया है। 

ये भी पढ़ेंः  आतंकवाद के खिलाफ Cor Commander का जिला में दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को अब तक कम से कम 51 नवनिर्वाचित विधायकों ने पद की शपथ ली, जबकि शेष विधायक थोड़ी देर में शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार, नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने पद की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट, एनसी नेता अल्ताफ कालू और अन्य वरिष्ठ नेता अब तक शपथ लेने वाले 51 विधायकों में शामिल थे।

शेष नवनिर्वाचित विधायक भी थोड़ी देर में शपथ लेंगे। इस बीच, प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने विधानसभा में यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल विधानसभा सीट बरकरार रखी है और बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया है। उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों - गंदेरबल और बडगाम - से विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए थे।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News