जल्द देह व्यापार का अड्डा बन जाएगा Jammu, इन जगहों पर सरेआम ग्राहक ढूंढती हैं महिलाएं

Thursday, Feb 13, 2025-02:30 PM (IST)

जम्मू: मंदिरों के शहर जम्मू में जहां चोरियां, डकैती और गोलीबारी के कई मामले सामने आते रहते हैं। वहीं अब देह व्यापार की खबरों से आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान उठने लगे हैं। जहां गत दिवस गुम्मट क्षेत्र के कुछ स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने पिछले काफी समय से चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया था। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस सारे गौरखधंधे से बेखबर जम्मू पुलिस बुधवार को हरकत में आ गई।

जम्मू पुलिस ने बुधवार सुबह से ही पुलिस पार्टी और महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और गश्त की। इस दौरान कई सामाजिक संगठन के नेताओं ने भी मीडिया से बात करते हुए जम्मू में चल रहे गंदे काम को रोकने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

यह भी पढ़ेंः घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, एक छोटी सी गलती भी पड़ सकती है भारी

गौरतलब है कि गत दिवस शहर के अतिव्यस्त गुम्मट के कुछ दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने वहां सक्रिय रहने वाली महिलाओं पर आरोप लगाए थे कि यह महिलाएं वहां पर देह व्यापार करती हैं और ग्राहकों की तलाश में रहती है। इसके साथ ही वहां निर्माणाधीन दुकानों में से भी कईं ऐसी वस्तुएं मिली थी जिससे यहां पर हो रहे देह व्यापार की पुष्टि होती थी। लोगों ने जब महिलाओं को रोकने का काम किया तो वह सड़क पर मुंह छिपा कर भागती हुई व माफी मांगती हुई नजर आई।

यह भी पढ़ेंः BJP के विधायकों से मुलाकात करेंगे अमित शाह, पार्टी नीतियों पर करेंगे चर्चा

इंदिरा चौक-बस स्टैंड में भी हो रहा देह व्यापार

केवल गुम्मट ही नहीं बल्कि बस स्टैंड थाना क्षेत्राधिकार के अधीन आने वाले इंदिरा चौक पार्क के पास भी कुछ महिलाएं सक्रिय रहकर खुलेआम देह व्यापार का धंधा करती हैं। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में नगरोटा रूट का मिनी बस स्टैंड भी है जहां इन महिलाओं के रहने के कारण सभ्य परिवार की महिला और छात्राएं खड़ी भी नहीं हो सकती। इस क्षेत्र में 6 से 7 ऐसी महिलाएं हैं, जो सुबह होते ही यहां आ जाती है और शाम 5 बजे तक फुटपाथ पर हर आने-जाने वाले को इशारे करके बुलाती हैं। बस स्टैंड पुलिस को भी इस मामले को गहनता से लेना होगा अन्यथा यह क्षेत्र देह व्यापार के नाम के कारण बदनाम हो जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News