BJP कार्यकर्ता पर बदमाशों का हमला, तीन दिन बीतने के बाद भी खुलेआम घूम रहे आरोपी
Friday, Aug 09, 2024-02:14 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_5image_12_43_433651564fight.jpg)
मीरा साहिब ( मुकेश ) : भाजपा जिला अनुसूचित मोर्चा के महासचिव मनोहर लाल पर कुछ लोगों द्वारा हमले कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया गया। मनोहर लालन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी दुकान को बंद कर रहे थे की पांच लोग आए और उनके साथ मारपीट की और फरार हो गए।
ये भी पढ़ेंः Breaking: Kulgam में इस मार्ग पर वाहनों को लगी ब्रेक, देखा कुछ ऐसा कि सब रह गए हक्के-बक्के
उन्होंने इस संबंध में मीरा साहब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है और वह खुलेआम घूम रहे हैं । उन्होंने बताया कि उन्हें खतरा है कि हमलावर उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्हें व उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।