जम्मू-कश्मीर : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर यह है भाजपा की Strategy

Tuesday, Jul 23, 2024-10:19 AM (IST)

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। संगठन सचिव अशोक कौल ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Breaking : राजौरी के बाद इस जिले में मुठभेड़ शुरू, Firing जारी

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कौल ने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटें जीतेगी और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार भाजपा की बनेगी। जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारा पड़ोसी देश पिछले चार-पांच वर्षों से स्थिर स्थिति को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  PM नरेंद्र मोदी करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, इस समारोह में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान सेना और पुलिस सहित अन्य सुरक्षाबलों पर हमले करने के लिए प्रशिक्षित पूर्व सैन्य कर्मियों को भेज रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेना, पुलिस और अन्य एजैंसियों सहित सुरक्षा बल स्थिति से निपटेंगे और दुश्मन को ऐसा जवाब देंगे कि वे फिर कभी इस तरफ घुसपैठ करने के बारे में नहीं सोचेंगे।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News