Sunny Deol की ''Border 2'' को लेकर बड़ा Update, जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में हो सकती है Shooting
Monday, Dec 16, 2024-03:35 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : बॉलीवुड स्टार Sunny Deol की 'बार्डर-2' फिल्म की शूटिंग की खबरें सामने आई हैं। जानकारी है कि वॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म बार्डर-2 की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में LOC पर में हो सकती है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता की ओर से निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान की 1971 की जंग पर आधारित है। इसमें सनी देओल के अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांज भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 1971 की भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। यह फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म 'बार्डर' का सीक्वल होगी, जो 1971 की जंग और भारतीय सैनिकों की वीरता को दर्शाती थी।
ये भी पढ़ेंः J&K: मौसम विभाग ने जारी किया Alert, इन दिनों में होगी बारिश व बर्फबारी
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में शूटिंग के लिए दो जगहों का चयन किया गया है। इसके लिए फिल्म निर्माताओं ने भारतीय सेना से अनुमति भी मांगी है। अभी तक अनुमति नहीं मिली है।
फिल्म की शूटिंग एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के नजदीक होने का मतलब है कि यह फिल्म उस दौर के सैन्य अभियानों की वास्तविकता और संघर्ष को दर्शाने की कोशिश है।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: Kashmir में पारा शून्य से नीचे, सोनमर्ग, जोजिला सहित कई इलाकों में Alert जारी
आप को बता दें कि'बार्डर' फिल्म में सनी देओल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना जैसे प्रमुख सितारे थे, और इसे जे पी दत्ता ने निर्देशित किया था। अब बार्डर-2 भी उसी तरह की युद्ध आधारित कहानी पर केंद्रित होगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 की जंग के दौरान संघर्ष और शौर्य को दर्शाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here