J&K Breaking : जम्मू-कश्मीर सरकार की High Level मीटिंग जारी, कई बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श
Friday, Apr 04, 2025-12:53 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों की महत्वपूर्ण बैठक श्रीनगर के गुपकार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कर रहे हैं। यह बैठक गुपकार में उपमुख्यमंत्री के आवास पर हो रही है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, वरिष्ठ नेता और अन्य विधायक शामिल हो रहे हैं। एनसी के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के विधायक भी बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K में कभी भी हो सकता है आतंकी हमला, 1 हफ्ते के लिए School किए गए बंद
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 48 जेकेएएस अधिकारियों के तबादले के राजनीतिक और प्रशासनिक निहितार्थों पर चर्चा करने के लिए हो रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में इस निर्णय के जवाब में पार्टी की भविष्य की कार्रवाई पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here