Railways का बड़ा ऐलान: 31 अगस्त तक पूरा होगा यह काम
Sunday, Jul 27, 2025-04:12 PM (IST)

जम्मू डेस्क: भारतीय रेलवे ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने बताया कि कश्मीर घाटी में यात्री कोचों के अपग्रेडेशन का काम इस साल 31 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि यह काम जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई जीवनरेखा साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का उद्घाटन किया था। इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद से ही एक महत्वपूर्ण परिवहन साधन बन गई है। उद्घाटन से पहले जम्मू-कश्मीर की देश के अन्य हिस्सों से कोई रेल कनेक्टिविटी नहीं थी।
रेल मंत्रालय ने बताया कि नई ट्रेन सेवाओं के अलावा यह रेलवे लाइन कश्मीर घाटी में रेल पटरियों के रखरखाव की क्षमता में बड़ा बदलाव लेकर आई है। अब पटरियों का रखरखाव आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है, जबकि पहले यह काम मैन्युअल तरीके से होता था। इससे ट्रैक की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।
देशभर में अब 78 प्रतिशत रेल पटरियां 110 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे अधिक की गति के लिए तैयार हो गई हैं, जबकि 2014 में यह आंकड़ा केवल 39 प्रतिशत था। साथ ही, भारत में रेल पटरियों की कुल लंबाई भी 2014 में 79,342 किलोमीटर से बढ़कर 2025 में 1 लाख किलोमीटर से अधिक हो गई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ट्रैक टेक्नोलॉजी और मेंटेनेंस के तरीकों में बड़े बदलाव करेगा। आधुनिक ट्रैक फिटिंग, मशीनों का इस्तेमाल, अल्ट्रासाउंड फ्रैक्चर डिटेक्शन मशीन, रोड-कम-रेल वाहन और इंटीग्रेटेड ट्रैक मेजरमेंट मशीन जैसी तकनीकें ट्रैक के रखरखाव को वैज्ञानिक बनाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here