अवतार सिंह हत्याकांड :  परिजन फिर आए मीडिया के सामने, CBI जांच से किया इंकार

Thursday, May 09, 2024-03:48 PM (IST)

जम्मू  : दौरान ग्रेटर कैलाश में अवतार सिंह की हत्या के मामले में परिजन एक बार फिर से मीडिया के सामने आए हैं। परिजनों ने अंदेशा जताया कि इस केस को रफादफा करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि 30 अप्रैल को जमीनी विवाद के चलते ग्रेटर कैलाश में अवतार सिंह की कथित तौर पर हत्या हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे को बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया था। 

ये भी पढ़ेंः Breaking : अखनूर में दिखे संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

ये भी पढ़ेंः रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ऑटो

इस  दौरान एक वीडियो भी सामने आया है जहां पर लैंड माफिया की गुंडागर्दी नजर आ रही है । परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि यह अधिकारी भू-माफियाओं के असली डॉन हैं, जिनके मार्गदर्शन और देखरेख में भू-माफिया गोला शाह का पूरा नेक्सस चलता है। इस माफिया में कुछ रिटायर्ड पुलिस और मौजूदा अधिकारी, न्यायिक व्यवस्था के लोग और राजस्व अधिकारी गहराई से शामिल हैं। जिसके बाद आज मृतक का परिवार मीडिया के सामने पहुंचा और सीबीआई जांच से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हे जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा बनाई गई सिट पर पूरी तरह से भरोसा है। 

 

 

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News