J&K: खाली जमीन पर Punjab से आए लोग कर रहे अवैध कब्जा, हालात बने तनावपूर्ण
Wednesday, Apr 16, 2025-01:21 PM (IST)

बनी : तहसील बनी के सारथल में जमीन पर जबरन कब्जे का एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पंजाब से आए गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों द्वारा गांव के आसपास खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से डेरा जमाया जा रहा है और जबरन कब्जा किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों जसवंत, लेखराज ने बताया कि यह गतिविधि न केवल अवैध है, बल्कि इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बनता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में तत्काल दखल देने की मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और इलाके में तनाव कम हो।
ये भी पढ़ेंः Jammu में सुरक्षा की नई दिशा... Smart City Project के तहत अब मिलेगी यह सुविधा
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से अपील की है कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और अवैध कब्जे को तुरंत रोका जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। वहीं तहसीलदार प्रथम अत्री ने बताया कि यह इनका पुराना मसला है जो कोर्ट में भी चल रहा है जबकि पुलिस इसकी जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here