Pahalgam Attack का खौफनाक वीडियो वायरल, NIA कर रही जांच

Tuesday, Apr 29, 2025-03:57 PM (IST)

जम्मू डेस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिपलाइनिंग कर रहे गुजरात के अहमदाबाद से आए पर्यटक ऋषि भट्ट ने बनाया था। वह जिपलाइनिंग कर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज आने लगी और भगदड़ मच गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग गोलियों की आवाज सुनकर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। बच्चे-बूढ़े सभी भागते नजर आए, कई लोग गिरते-पड़ते भी दिखे। इस दौरान गोलियों की आवाज लगातार आती रही। ऋषि भट्ट का कहना है कि जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया, तब सब सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ ही देर में गोलीबारी शुरू हो गई।

पर्यटक ऋषि भट्ट ने एक गंभीर आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि जिपलाइन ऑपरेटर को इस हमले की पहले से जानकारी थी। उन्होंने दावा किया कि फायरिंग शुरू होने से पहले ऑपरेटर ने धार्मिक नारे (अल्लाह हू अकबर) लगाए, जिससे शक और भी गहरा गया है।

अब इस पूरे मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कर रही है। NIA ने जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ भी शुरू कर दी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। फिलहाल NIA पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News