Pahalgam Terror Attack: अमित शाह ने 26 मृतकों को दी श्रद्धांजलि..... पीड़ितों के परिजनों से किया वायदा

Wednesday, Apr 23, 2025-12:28 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की और बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शाह ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकी हमले के पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। बाद में गृह मंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारों और हमले में बचे अन्य लोगों से बातचीत की।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking: ... ये थे वो दरिंदे जिन्होंने मारा बेकसूर Tourist को...आतंकियों के Sketch जारी

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल इस घातक हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बुधवार रात को हमले के कुछ ही घंटों के भीतर शाह यहां पहुंचे और पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की, जिसमें उपराज्यपाल भी शामिल हुए।

इससे पहले, मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव यहां लाए गए।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू-कश्मीर में फिर गूंजी गोलियों की आवाज... 2 आतंकी ढेर

एक अधिकारी ने पहले कहा था, "हमें 26 शव मिले हैं, जिन्हें (बुधवार की सुबह) श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।"

पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक में पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों - जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे - की हत्या कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News