चलती बस को रोक नकाबपोशों ने कर दिया कांड, Alert पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी
Thursday, Jan 02, 2025-04:32 PM (IST)
जम्मू डेस्क : नए साल के पहले दिन जहां हर ओर जश्न का माहौल था वहीं जम्मू में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। कुछ नकाबपोश बस में घुसकर लोगों से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में रूह कंपा देने वाली घटना, जिंदा जले 2 मासूम
मिली जानकारी के अनुसार रामबन में एक प्राइवेट कंपनी की बस अपने कर्मचारियों को लेकर सुरंग परियोजना की साइट पर जा रही थी। रास्ते में कुछ नकाबपोशों ने जबरदस्ती बस रूकवाई। इसके बाद वे सब बस में चढ़कर सभी सवारियों के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Tea Lovers जरा सावधान! Research में हुआ होश उड़ा देने वाला खुलासा
हिरासत में लिए गए संदिग्ध
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस और सुरक्षाकर्मी अलर्ट हैं और सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here