Students Alert! कौन से स्कूल रहेंगे खुले और कौन से बंद, सरकार ने जारी की List
Wednesday, May 14, 2025-07:35 PM (IST)

जम्मू डेस्क (शिवम बक्शी) : जम्मू-कश्मीर के शिक्षा निदेशालय, जम्मू द्वारा आज एक आदेश जारी किया गया है जिसमें जम्मू संभाग के जिलों - जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ और राजौरी में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से खोलने/बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश 15 मई 2025 से प्रभावी होगा।
आदेश के अनुसार, निम्नलिखित क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे:
- जम्मू : अरनिया, बिश्नाह, आरएस पुरा, मीरां साहिब, सतवारी, मार्ह, अखनूर, जौरियां, खौर।
- सांबा : सांबा, रामगढ़, घगवाल।
- कठुआ : मरहीन, हीरानगर।
- राजौरी : मंजाकोटे, डूंगी, नौशेरा, डंडेसर, सुंदरबनी, राजौरी, बलजराल्लान।
- पुंछ : मनकोट, मेंधर, बलाकोट, हरनी, नांगली, मंडी, कनूयन, सथरा, पुंछ।
वहीं, इन क्षेत्रों में स्कूल खुले रहेंगे:
- जम्मू : चौकी चौरा, भलवाल, डंसल, गांधी नगर, जम्मू, पर्मंडल।
- सांबा : पर्मंडल, विजयपुर।
- कठुआ : बरनोटी, लखनपुर, सलान, घगवाल, कठुआ।
- राजौरी : पेरी, कालाकोट, थानामंडी, मोगला, कोटरंका, खवास, लोअर हथल, दरहाल।
- पुंछ : सुरनकोट, बफ्लियाज।
जोनल शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। संस्थान प्रमुखों को सुचारू और व्यवस्थित शैक्षणिक गतिविधियों की बहाली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश जम्मू शिक्षा निदेशालय द्वारा 14 मई 2025 को जारी किया गया है।
ये भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर में Heatwave से बचने के लिए सरकार ने जारी की Advisory, जानें DO’s और DON’Ts!
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here