Jammu : सीजफायर के बाद सुरक्षा एजेंसियां Alert, कई जगहों पर पहुंची DIG की टीम
Sunday, May 11, 2025-11:50 AM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : पिछले दिनों जम्मू पर पाकिस्तान द्वारा हुए हवाई हमलों के बाद अभी स्थिति सामान्य हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा हालात का जायजा लिया जा रहा है। जिसके चलते डीआईजी जेकेएस रेंज श्री शिव कुमार (आईपीएस) ने हाल ही में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम प्रतिष्ठानों, नेशनल हाईवे (एनएचडब्ल्यू), पुलों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा की जांच की। दौरे का उद्देश्य इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना था।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: भारत-पाक तनाव के बीच भक्तों के लिए Shrine Board का ऐलान, कटरा में जारी की Free सुविधा
इस मौके पर उनके साथ एसएसपी सांबा श्री वरिंदर सिंह मानस (जेकेपीएस), एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना (आईपीएस), एसपी ऑप्स कठुआ श्री मुकुंद (आईपीएस), एसडीपीओ अरुण जामवाल और एसडीपीओ धीरज कटोच भी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here