Jammu : पुलिस की वर्दी में युवक कर गया बड़ा कांड, CCTV में पूरा मामला कैद
Friday, May 23, 2025-07:37 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू के छन्नी हिम्मत कॉलोनी में एक युवक ने जम्मू कश्मीर पुलिस की वर्दी पहनकर एक रेडी वाले को लूट लिया। रेडी वाला अपनी रेडी लगा रहा था, तभी एक स्कूटी पर दो युवक आए। उनमें से एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनी थी और दूसरा युवक सिविल ड्रेस में था।
पुलिस की वर्दी वाला युवक रेडी वाले से तलाशी लेने लगा और बोला कि वह ड्रग्स भेजता है। तलाशी के दौरान उसने रेडी वाले से 1400 रुपए नकद ले लिए और फिर फरार हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रेडी वाले ने तुरंत छन्नी हिम्मत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को सफलता मिली और वे दोनों युवकों की स्कूटी बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here