Jammu Kashmir को मिलेगा विधानसभा स्पीकर, Srinagar में इस दिन होगा Election
Thursday, Oct 24, 2024-09:47 AM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर का चुनाव 4 नवंबर को होगा। इस संबंध में बुधवार को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आदेश जारी किया।
सोमवार 4 नवंबर सुबह साढ़े 10 बजे श्रीनगर स्थित विधानसभा परिसर में स्पीकर का चुनाव होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विधानसभा में सबसे अधिक 42 विधायकों वाली पार्टी जिसमें 5 निर्दलीय और कांग्रेस के 6 विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। उससे स्पीकर बनना तय है। वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी से डिप्टी स्पीकर बन सकता है।
ऐसे में स्थिति साफ होने के चलते विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव ध्वनि मत से हो सकता है। विधानसभा स्पीकर के चुने जाने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र भी जल्द बुलाए जाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार का गठन हुआ है। इस सरकार को कांग्रेस बाहर से समर्थन दे रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here