गांववासियों की बहादुरी को सलाम, जान पर खेलकर रेस्क्यू किए जवान, सेना ने...
Thursday, Jan 09, 2025-02:58 PM (IST)
बांदीपोरा(मीर आफताब): भारतीय सेना ने घातक दुर्घटना में शामिल सैनिकों को बचाने में उनके त्वरित और साहसी कार्यों के लिए बांदीपोरा के बहादुर स्थानीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह घटना तब हुई जब सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में कई सैनिकों की दुखद मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ेंः Jammu की जनता के लिए अहम खबर, License को लेकर जारी हुए ये Notification
जानकारी के अनुसार चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर और बचाव प्रयासों में सहायता करके बेमिसाल बहादुरी और बिना किसी स्वार्थ के जवानों की जान बचाई। उनके समय पर घटनास्थल पर पहुंचने के कारण जवानों की जान बची और अधिक जानी नुकसान से बचाव रहा।
यह भी पढ़ेंः कटरा-श्रीनगर Vande Bharat की तस्वीरें आईं सामने, जानें क्या हैं Features
सेना ने स्थानीय लोगों की मानवीय भावना और अटूट समर्थन के लिए उनकी सराहना की है। उक्त वाक्या इस क्षेत्र में सेना और नागरिक आबादी के बीच मजबूत बंधन को उजागर करता है। साहस का यह कार्य मुश्किलों का सामना करने में लोगों की दृढ़ता और एकता का प्रमाण है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here