पीडीपी के उपाध्यक्ष ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप, जानें क्या बोले

Sunday, Dec 29, 2024-04:20 PM (IST)

बारामूला (रिज़वान मीर) : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उपाध्यक्ष सरताज मदनी ने अजबहमुला डाक बंगला में मीडिया से बातचीत के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मुफ्ती मोहम्मद सईद आज भी होते तो अनुच्छेद 370 या 35ए को आगे नहीं बढ़ाते। मदनी ने आगे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा कि पीडीपी को जो नुकसान हुआ है, वह मुख्य रूप से भाजपा के कारण हुआ है। यह बयान जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दलों और भाजपा के बीच चल रहे तनाव और आरोप-प्रत्यारोप को दर्शाता है, खासकर 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद।


News Editor

Urmila

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News