CM Omar ने बातों ही बातों में साधा निशाना,  Hybrid Model पर बोले...

Thursday, Jan 02, 2025-07:01 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में शासन का हाइब्रिड मॉडल (जिसमें केंद्र और राज्य दोनों के पास शक्ति होती है) किसी के लिए फायदेमंद नहीं है। उनका मानना है कि जब शासन का एक ही केंद्र होता है, तो व्यवस्था बेहतर तरीके से काम करती है, क्योंकि निर्णय और कार्यवाही में स्पष्टता और एकरूपता होती है।

ये भी पढ़ेंः  Vande Bharat से श्रीनगर का सुहाना सफर, खबर में लें Timing व Rent की जानकारी

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राजभवन और सरकार के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद जरूर रहे हैं, लेकिन वे उतने गंभीर नहीं हैं जितना कि मीडिया में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अटकलें और रिपोर्टें केवल कल्पना की उपज हैं और वास्तविकता में राजभवन के साथ कोई टकराव नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जब प्रशासन की कमान का एक ही केंद्र होता है, तो सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है। केंद्र शासित प्रदेश में दोहरे कमान केंद्र की स्थिति में कुछ जटिलताएं और चुनौतियां हो सकती हैं।

इसके अतिरिक्त, अब्दुल्ला ने यह कहा कि सरकार के कामकाज के नियम उचित परामर्श के बाद बनाए जाएंगे और उन्हें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भेजा जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News