Jammu Kashmir पर मंडरा रहा आतंकियों का खतरा, सेना ने किया बड़ा खुलासा

Thursday, Jan 02, 2025-02:05 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर  सुरक्षा उपायों और घुसपैठ के प्रयासों को लेकर सेना को बढ़ा दिया गया है। पीर पंजाल की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी के साथ-साथ घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए सेना ने गश्त बढ़ा दी है और अत्याधुनिक निगरानी प्रणालियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा, पाकिस्तान के भीतर आतंकी समूहों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने अपनी चौकसी और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया है।

ये भी पढ़ेंः  Through the Ages : थ्रू द एजेस' का आज विमोचन करेंगे Amit Shah

आप को बता दें कि पाकिस्तान में ISI और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच बैठक के बाद भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ को बढ़ाने की योजना बनाई गई है, जिससे सुरक्षा बलों की चौकसी में और भी बढ़ौतरी की गई है। सेना दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थर्मल इमेजिंग डिवाइस, नाइट विजन कैमरे और यूएवी ड्रोन जैसी उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ेंः  दिल्ली से श्रीनगर तक नहीं मिलेगी Train, जानें क्या है नया Update

सुरक्षा बलों की सक्रियता

 2024 में सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादी कमांडरों सहित 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से दो दर्जन पाकिस्तान के थे। इस दौरान सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ, लेकिन सेना ने अपनी गश्त और निगरानी प्रणाली को मजबूत किया है। सेना के जवानों के ऑपरेशनों के दौरान ड्रोन की सहायता ली जाती है, जिससे नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की निगरानी की जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News