Breaking News: सेना की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा, 2 जवान शहीद, 3 घायल
Saturday, Jan 04, 2025-02:49 PM (IST)
बांदीपुरा ( मीर आफताब ) : शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के एसके पायीन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन एसके पायीन के पास बांदीपुरा-श्रीनगर रोड से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking: अब इंतजार खत्म... कटरा से रियासी के बीच पहली यात्री Train का सफल ट्रायल, देखें तस्वीरें
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत बांदीपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 3 सैनिकों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर भेजा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here