Jammu Kashmir में नशा विरोधी अभियान लगातार जारी, एक और तस्कर की संपत्ति जब्त

Wednesday, Oct 08, 2025-06:27 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): नशे की तस्करी और उसके अवैध लाभ के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत सुंदरबनी पुलिस ने एक नशे के आरोपी की अचल संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अनवार हुसैन, पिता अमीन शाह, निवासी कोटेडहरा, राजौरी का एक सिंगल-स्टोरी मकान, जिसकी कीमत लगभग 19 लाख रुपये है, एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद की गई।

यह मामला FIR नंबर 15/2025 से जुड़ा है, जिसमें 20 मार्च 2025 को दो आरोपियों से 3 किलो 640 ग्राम चरस बरामद की गई थी। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया था, जबकि अनवार हुसैन बाद में इस केस में आगे की कड़ी के रूप में गिरफ्तार हुआ। राजौरी पुलिस ने कहा है कि वह नशे की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और इससे जुड़े अवैध लाभों को समाप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News