पशु तस्करी के प्रयास विफल, 14 पशु करवाए मुक्त, 2 काबू

4/13/2024 6:11:01 PM

सांबा (अजय): पशु तस्करों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस स्टेशन के अधीन पुलिस चौकियों ने दो पशु तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया है। इस दौरान 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 14 पशुओं को बचाया गया है। जानकारी के अनुसार मानसर चौकी प्रभारी मनीष शर्मा ने बिंदु पैड़ा, मानसर के पास गोवंश की तस्करी के संबंध में सूचना पर कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और सात पशुओं को बचाया। जिसमें तस्कर पशुओं को सांबा की ओर से बहुत क्रूर तरीके से पैदल तस्करी से कश्मीर में भेजा जा रहा था। पकड़े गए तस्करों की पहचान अंजार पुत्र नूर हुसैन निवासी कोकरनाग, जिला अनंतनाग के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सांबा में एफ.आई.आर. नं. 96/2024 यू/एस 188 आई.पी.सी., 11 पी.सी.ए. एक्ट दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ेंः गुरेज घाटी में सड़कें बंद होने से लोग परेशान, मरीजों को कंधे पर उठाकर लाते हैं अस्पताल

वहीं दूसरा तस्करी की एक अन्य घटना में प्रभारी पुलिस चौकी गोरान ने ढाकी रोड सुंब के पास गोवंश तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। जिसमें मौके पर ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और 7 गोवंश पशुओं को बचाया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान तनवीर अहमद पुत्र जुनैद अहमद निवासी जिला रियासी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः सैंट्रल जेल में साथी को मोबाइल व सिम देने आए गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News