Jammu: पुलिस ने कसा शिकंजा, पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी काबू
Sunday, Apr 14, 2024-07:40 PM (IST)
बिश्नाह ( रविंदर ) : बिश्नाह पुलिस ने क्षेत्र से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बिश्नाह पुलिस ने रविवार शाम को रिंग रोड पर एक सरप्राइज नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान विजयपुर की ओर से आ रही एक बाइक पंजीकरण संख्या जे.के.21जे.-8706 पर सवार दो व्यक्तियों को रोका तो पुलिस को देख उन दोनों ने मौके से भागने का प्रयास किया। सतर्क नाका पार्टी द्वारा उन दोनों बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया गया। वहीं पकड़े गए बाइक सवारों की पहचान राहुल देव पुत्र हरबंस लाल निवासी खौड़ सलारिया रामगढ़ और रविंदर कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी रेहाल कलंदिरना बिश्नाह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: अवंतीपोरा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की गई जान कई घायल
इन दोनों बाइक सवार व्यक्तियों की तलाशी के दौरान पुलिस को इनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बिश्नाह पुलिस ने इस संदर्भ में थाना बिश्नाह में एफ .आई.आर. संख्या 41/2024 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।