Jammu Bus Stand पर मिला लावारिस बैग, फैली सनसनी

Wednesday, Dec 31, 2025-11:39 AM (IST)

जम्मू : जम्मू में एक बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर एक लावारिस बैग मिलने के बाद इसमें बम होने को लेकर लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। हालांकि तलाशी में बैग में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। एक अधिकारी ने बताया कि कंक्रीट के एक खंभे के पास लावारिस बैग पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस दल ने बम निरोधक दस्ते (बी.डी.एस.) के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

अधिकारी ने बताया कि बी.डी.एस. की टीम ने बैग की जांच की और इससे कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस बैग को नदजीकी थाने ले जाया गया और इसके मालिक की तलाश शुरू की गई है। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद बस अड्डे पर सामान्य गतिविधियां फिर शुरू हो गईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News