J&K: क्या बदल रही है रणनीति? मीरवाइज के X अकाउंट से हटाया अहम ओहदा

Friday, Dec 26, 2025-08:18 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर  (अरुण):  कश्मीर घाटी के मुख्य धर्मगुरु और नरमपंथी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने अपने वैरिफाइड ‘एक्स’ प्रोफाइल से ‘चेयरमैन ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रैंस’ का पद हटा दिया है। मीरवाइज के ‘एक्स’ हैंडल पर एडिटेड बायो में अब केवल उनका नाम और बेसिक लोकेशन की जानकारी उपलब्ध है तथा उनके 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। इस संबंध में टिप्पणी करने के लिए मीरवाइज तुरंत उपलब्ध नहीं हो सके जिनके अपने संगठन अवामी एक्शन कमेटी पर केंद्र ने कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के अंतर्गत प्रतिबंध लगा दिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1993 में गठित की गई ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रैंस (ए.पी.एच.सी.) जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी समूहों का एक अत्यंत प्रभावशाली समूह था जो बड़े पैमाने पर बंद, हड़तालें एवं राजनीतिक लामबंदी को समन्वय करने में सक्षम था। हालांकि गत एक दशक के दौरान अंदरूनी कलह एवं केंद्र सरकार द्वारा की गई कठोर कार्रवाई समेत अन्य कई कारणों से संगठन के प्रभाव एवं दबदबे में भारी कमी आई। वहीं वर्ष 2019 में धारा 370 को हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रैंस के अधिकतर सदस्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाकर इसके कई तथाकथित वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया अथवा उन पर मामले दर्ज किए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News