बारिश के कारण Amarnath Yatra दूसरे दिन भी स्थगित, चल रहा सड़कों की मुरम्मत का काम

Monday, Aug 12, 2024-04:00 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़क की मुरम्मत के कारण बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा सोमवार को दूसरे दिन भी स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने कहा कि गांदरबल जिले के बालटाल आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को सोमवार को गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मुरम्मत का काम हाल ही में चल रहा है, ताकि इसे अमरनाथ यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः  Farooq Abdullah ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच...

अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पारंपरिक नुनवान हिस्से से यात्रा भी 6 अगस्त को निलंबित कर दी गई थी। यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव का काम पहले से ही चल रहा है। उल्लेखनीय है कि वार्षिक 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को गांदरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के नुनवान पहलगाम से शुरू हुई और 19 अगस्त को राखी पर समाप्त होगी। अब तक 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढे़ंः Kokernag मुठभेड़:  जंगलों में छिपे हैं आतंकवादी, Search Operation तीसरे दिन भी जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News