सड़क पर सरेआम पुलिसकर्मी की पिटाई, Viral हो रहा Video
Wednesday, Nov 20, 2024-11:47 AM (IST)
जम्मू: नवाबाद पुलिस स्टेशन के समीप रविवार रात को कुछ युवकों में हुई मारपीट के बाद युवकों ने वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को लातों और घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना की वहां मौजूद लोगों द्वारा वीडियो भी बनाई गई। लगभग आधे घंटे तक चले घटनाक्रम के दौरान सड़क पर सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए, परन्तु पलिसकर्मी के बचाव में कोई भी आगे नहीं आया।
यह भी पढ़ें : Jammu Bus Stand पर हुआ जमकर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
सूत्रों की मानें तो मारपीट करने वाले एक युवक के सिर से खून बह रहा था। इसके बाद पुलिसकर्मी व घायल युवक अपने दोस्तों सहित थाने में चला गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी को धक्का देकर सड़क पर फैंका गया है। इसके बाद उसे पर लातों से हमले किए गए। मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : विवाहिता को Social Media पर दोस्ती करना पड़ा भारी, युवक ने की यह घिनौनी हरकत
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11:30 बजे सड़क पर यह मारपीट हो रही थी। कुछ लोगों का आरोप था कि वहां पहले दो युवकों के गुटों में किसी बात को लेकर बहस हुई और उसके बाद एक गुट के युवकों ने दूसरे पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। घायल युवक व उसके दोस्तों का कहना था कि पुलिसकर्मी हमलवरों का जान पहचान वाला था। जिसके चलते उसने उनकी मदद की थी। लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उस समय नशे में धुत्त था।
यह भी पढ़ें : Article 370 को बहाल करने को लेकर बोले LG Sinha, दिया बड़ा बयान
वहीं थाने के प्रभारी इंस्पैक्टर दीपक पठानिया को इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी नवाबाद थाने में तैनात है। ड्यूटी पर उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया है, परन्तु अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here