Cloudburst के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, डरे-सहमे घरों से बाहर निकले लोग
Wednesday, Aug 20, 2025-03:45 PM (IST)

डोडा (परुल दुबे): जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की आपदा के बाद अब भूकंप के झटके महसूस किए गए है। ये झटके बुधवार सुबह डोडा ज़िले में आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई। इसका केंद्र ज़मीन से लगभग 5 किलोमीटर गहराई में था। झटके का समय सुबह 8 बजकर 18 मिनट 20 सेकंड दर्ज किया गया। भूकंप डोडा ज़िले में 33.07 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.12 डिग्री पूर्व देशांतर पर आया।
अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि स्थानीय लोगों ने झटके महसूस किए, जिसके बाद डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल रहा, लेकिन अब हालात सामान्य हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here