बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, प्रशासन ने की खास अपील
Saturday, Sep 06, 2025-04:18 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू नगर निगम (JMC) के कमिश्नर डॉ. देवांश यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद पानी से फैलने वाली और मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा सबसे अधिक रहता है। ऐसे में समय पर एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।
डॉ. यादव ने बताया कि बाढ़ के समय पीने का पानी दूषित हो जाता है, जिससे पेट की बीमारियां, सिरदर्द, बुखार और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही बरसात के मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां भी फैल सकती हैं, खासकर उन जगहों पर जहां पानी जमा रहता है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि पीने से पहले पानी को कम से कम 10 मिनट तक उबालें। जहां संभव हो, वहां क्लोरीन की गोलियां डालें और पानी को आधा घंटा ठहरने दें, उसके बाद ही पीने या खाने में इस्तेमाल करें। इसके अलावा घरों की छतों, आंगन और नालियों में जमा पानी तुरंत साफ करें ताकि मच्छरों का प्रकोप न बढ़े।
लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 104 हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिया है। इस नंबर पर फोन करके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता ली जा सकती है। साथ ही, जेएमसी ने सभी वार्डों में फॉगिंग और दवाई छिड़कने की प्रक्रिया तेज कर दी है ताकि मच्छरों की बढ़ोतरी रोकी जा सके। डॉ. यादव ने कहा कि अगर किसी इलाके में अभी तक फॉगिंग या स्प्रे नहीं हुआ है तो लोग तुरंत जेएमसी हेल्पलाइन पर अपने वार्ड नंबर के साथ इसकी जानकारी दें। इससे निगम उन जगहों पर जल्द कार्रवाई कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। निगम की टीम पूरी मेहनत से काम कर रही है, लेकिन इन प्रयासों की सफलता जनता के सहयोग पर निर्भर करती है। हम सब मिलकर ही बीमारियों को रोक सकते हैं और स्वस्थ वातावरण बना सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here