National Highway पर हादसा, स्कूल वैन व इनोवा के बीच जोरदार टक्कर
Friday, Mar 14, 2025-06:38 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में नेशनल हाईवे NHW-44 पर चंदहरा पंपोर क्रॉसिंग के पास एक सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार एक स्कूल वैन (नं. JK01AF/9470) व इनोवा (नं. JK02DD/6767) गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कुल 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 छात्र भी शामिल हैं।
घायलों में से कुछ की चोटें मामूली हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें यह पता चल सकेगा कि यह हादसा किसकी गलती से हुआ है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में मिली हिमालया की 'खूरसूरत बकरी', देखें Video में कैद तस्वीरें
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here